Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए- नए फीचर लेकर आ रहा है. अब जल्द ही यूजर्स इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) की तरह वॉट्सऐप पर भी अपना यूजरनेम (Username) सेट कर सकेंगे. वेबसाइट WABetainfo (जो कि Whatsapp के नए फीचर्स पर नजर रखती है) की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर बीटा वर्जन 2.23.11.15 के डेवलपमेंट फेज में है. यह यूजरनेम फीचर लोगों को सेटिंग्स के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा. इसके तहत यूजर्स को अपना अलग यूजरनेम चुनना होगा जिसके बाद आपको किसी के वॉट्सऐप अकाउंट की पहचान के लिए उसका नंबर सेव नहीं करना पड़ेगा. बल्कि आप यूजरनेम के ज़रिए किसी के अकाउंट की पहचान कर पायेंगे और एक- दूसरे को नंबर शेयर किए बिना चैट कर सकेंगे. बता दें कि वॉट्सऐप ने अभी ये नहीं बताया है कि ये फीचर कैसे काम करेगा.
ये भी पढ़ें: अब जल्द ही Whatsapp पर एडिट कर पायेंगे अपने भेजे गए मैसेज
ये भी पढ़ें: अब वॉट्सऐप पर अपनी पर्सनल चैट को कर पायेंगे लॉक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
ये भी पढ़ें: फर्जी मोबाइल नंबर्स को डीरजिस्टर करेगा वॉट्सऐप, फ्रॉड करने वालों पर लगेगी लगाम: अश्विनी वैष्णव