Whatsapp Screen Sharing Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर 'स्क्रीन शेयरिंग' (Screen Sharing) लेकर आया है. इस स्क्रीन शेयरिंग फीचर के तहत यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच वाले ऑप्शन के साइड में ये फीचर अवेलेबल होगा. जब यूजर स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देंगे, तभी ये फीचर एक्टिव होगा. इसके साथ ही यूजर्स जब चाहें तब अपनी स्क्रीन शेयर करना रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अब Whatsapp में भी बना सकेंगे अपनी यूनिक प्रोफाइल, नंबर शेयर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीन शॉट के मुताबिक, वीडियो कॉल करते समय नीचे आने वाले नेविगेशन बार में एक नया आइकन जोड़ा गया है. यूजर्स को इस बटन पर टैप करना होगा जिसके बाद एक वार्निंग मैसेज आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा. इसमें आपको स्टार्ट नाउ (Start Now) पर टैप करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ शेयर की जाएगी.
बता दें कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर इस्तेमाल करते वक्त आपकी कॉल संबंधित जानकारी जैसे- फोटो, मैसेज, ऑडियो आदि को वॉट्सऐप एक्सेस कर सकेगा. यानी कि दो लोगों के बीच हुई वीडियो कॉल एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड (End to End Encrypted) नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें: अब जल्द ही Whatsapp पर एडिट कर पायेंगे अपने भेजे गए मैसेज
ये भी पढ़ें: अब वॉट्सऐप पर अपनी पर्सनल चैट को कर पायेंगे लॉक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका