Wheat Import: रूस से सस्ते दामों पर गेहूं का आयात कर सकता है भारत, जानिए क्यों आई ये नौबत

Updated : Aug 17, 2023 16:49
|
Editorji News Desk

Wheat Import From Russia: देश में गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार इसका आयात करने पर विचार कर रही है. देश में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने के लिए भारत रूस से सस्ती कीमत पर गेहूं इंपोर्ट करना चाहता है. बता दें कि भारत में इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल आम चुनाव भी हैं. इसलिए सरकार इससे पहले अनाज की कीमतें कम करना चाहती है. जुलाई में गेहूं की कीमत 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार रूस से प्राइवेट ट्रेड और दोनों सरकारों की आपसी डील के जरिए गेहूं का आयात करने की संभावनाऐं तलाश रही है. इस बारे में सोच- समझकर फैसला किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो दिन में बिक गए 71,500 किलो टमाटर, जानें किस रेट पर टमाटर बेच रही सरकार

बता दें कि भारत ने कई साल से डिप्लोमेटिक डील के जरिए गेहूं का आयात नहीं किया है. इससे पहले 2017 में भारत ने काफी मात्रा में गेहूं का आयात किया था. उस समय 5.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं विदेश से मंगाया गया था. 

पिछले महीने फेडरल फूड मिनिस्ट्री में सीनियर सिविल सर्वेंट संजीव चोपड़ा ने पिछले महीने कहा था कि सरकार की रूस से गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है. भारत को केवल 30 से 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ज़रूरत है. हालांकि, रूस से 80 से 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं का आयात किया जा सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि रूस ने डिस्काउंट पर भारत के गेहूं बेचने का संकेत दिया है. रूस से खाने-पीने की चीजों के निर्यात पर कोई पाबंदी नहीं है.

ये भी पढ़ें: इंफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स की डिमांड में तेजी, ट्रेंड आगे भी रहेगा जारी

मुंबई के एक डीलर ने कहा कि भारत को रूस से गेहूं आयात करने पर 25 से 40 डॉलर प्रति टन का डिस्काउंट मिल सकता है. इससे रूस से आयात किए गए गेहूं की कीमत देश में पहुंचने पर स्थानीय कीमत से भी कम होगी. देश में गेहूं की होलसेल प्राइस पिछले दो महीने में 10 फीसदी तक बढ़ी हैं. अगस्त महीने में ये सात महीने में सबसे ज्यादा हो चुकी हैं. पिछले साल उत्पादन में कमी आने की वजह से गेहूं के निर्यात पर बैन लगा दिया था. वहीं, इस साल भी गेहूं का उत्पादन सरकार के अनुमान से 10 फीसदी कम रह सकता है. 

ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें


 

 

wheat

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study