Khrisha Shah Wedding: अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा को अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया है. दोनों ने 20 फरवरी को मुंबई में धूमधाम से शादी की है. इस शाही शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. आईए एक नजर कृशा के फैमिली बैकग्रांउड पर डाल लेते हैं.
दो साल तक भर सकते हैं अपडेटेड ITR, जान लें क्या है रूल, किसे होगा फायदा?
बता दें कि अंबानी परिवार की बहू कृशा एक बिजनेस वुमन और सोशल वर्कर हैं, जो अपने भाई मिशाल शाह के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं. इसके साथ ही वो इसकी को-फाउंडर भी हैं.
खास बात ये है कि 6 महीने पहले ही कृशा ने अपने पिता निकुंज शाह को खो दिया, जो निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. वहीं कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं.
1 अरब साल पुराना दुनिया का सबसे बड़ा कट हीरा हुआ नीलाम, क्रिप्टोकरेंसी में हुआ पेमेंट