नवंबर महीने में थोक महंगाई दर(Wholesale Inflation Rate) घटकर 5.85 फीसदी पर आ गई है. 21 महीनों में ये सबसे निचला स्तर है. इस खबर से जनता को जहां एक तरफ बढ़ती महंगाई( Inflation) से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार(Modi Goverment) के लिए भी ये खुशखबरी है क्योंकि महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश में ये बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें-Elon Musk: एलन मस्क से छिना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, जानिए आखिर किसने पछाड़ा
अक्टूबर में थोक महंगाई दर 8.39 फीसदी थी. वहीं पिछले साल नवंबर में यह दर 14.87 प्रतिशत थी. फरवरी 2021 के बाद ये पहला मौका है जब थोक महंगाई दर,खुदरा महंगाई दर(Retail Inflation Rate) के नीचे फिसली है. खाने के सामान, मेटल, टेक्सटाइल, और कैमिकल सामानों की कीमतों में कमी की वजह से ये गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें-Pakistan में रसोई गैस के लिए हाहाकार, इस शहर में सिर्फ 8 घंटे सप्लाई