Wholesale Price Inflation: महंगाई के मोर्चे पर जून का महीना भारत के लिए थोड़ी राहत तो लेकर आया लेकिन अब ये भी 30 सालों के सबसे उच्चतम स्तर पर बनी हुई है. भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में देश की थोक महंगाई दर (WPI Inflation) 15.18% रही. जबकि मई में ये 15.88 फीसदी थी. गुरुवार को आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर (WPI Inflation) में आई मामूली गिरावट की बड़ी वजह मैन्यूफैक्चर्ड आइटम्स और फ्यूल की कीमतों में गिरावट है.
ये भी पढ़ें| Dolo-650 की बिक्री को लेकर इनकम टैक्स का बड़ा दावा, डॉक्टरों को 1,000 करोड़ के गिफ्ट देकर बढ़ाई बिक्री
भारतीय रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) की चीफ इकॉनमिस्ट अदिति नायर के मुताबिक जुलाई 2022 में थोक महंगाई दर घटकर 13 फीसदी पर आ सकती है.
हालांकि इसका ऊंचा स्तर अब भी चिंता की वजह बना हुआ है. अप्रैल 2021 से जून 2022 तक, यानी लगातार 15वें महीने थोक महंगाई दर 10 फीसदी से ऊपर के स्तर पर टिकी हुई है.