नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने बाजार से अपने मशहूर चॉकलेट ब्रांड किटकैट के पैकेट्स (Kit Kat chocolate) को वापस मंगाया है जिसकी जानकारी खुद कंपनी की ओर से ही दी गई. दरअसल, नेस्ले इंडिया को किटकैट के पैकेट पर भगवान जगन्नाथ और अन्य तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने नेस्ले इंडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें । Budget 2022: क्या आम बजट में Tax Payers को मिलेगी Income Tax में छूट
विवाद बढ़ता देख नेस्ले इंडिया को बैकफुट पर आना पड़ा और बाजार से किटकैट के पैकेटों को वापस मंगाने का फैसला लेना पड़ा. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर हमने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो हमें उसका खेद है. बकौल प्रवक्ता नेस्ले इंडिया का उद्देश्य पैकेट पर देश के खूबसूरत और दर्शनीय स्थलों को उकेरना था.