पिज्जा खाने के शौकीनों को आने वाले दिनों में पिज्जा पर टॉपिंग कर खाने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. अभी तक रेस्टोरेंट में खरीदकर पिज्जा खाने पर 5 फीसदी का जीएसटी लगता है. लेकिन पिज्जा बेस अलग से खरीदने पर 12 फीसदी का जीएसटी लगता है और वहीं घर पर पिज्जा की होम डिलीवरी कराने पर 18 फीसदी का जीएसटी लगता है. हरियाणा के अपलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग ( AAAR) का कहना है कि पिज्जा टॉपिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाना चाहिए क्योंकि इसे बनाने का तरीका पिज्जा से अलग है.
अथॉरिटी के मुताबिक टॉपिंग के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि पिज्जा टॉपिंग को चीज टॉपिंग बताकर बेचा जाता है जबकि ये चीज नहीं होता है इसलिए इसपर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाना चाहिए. अथॉरिटी के मुताबिक पिज्जा टॉपिंग में वेजिटेबल फैट का इस्तेमाल किया जाता है. कुल मिलाकर पिज्जा घर पर बनाने की तुलना में बाहर खाना सस्ता हो सकता है.