महंगाई से खस्ताहाल लोगों के लिए एक बुरी खबर है. जल्द ही आम लोगों को डेली यूज के कई सामानें पर बढ़ी हुई GST रेट का झटका झेलना पड़ सकता है. दरअसल GST Council की मई में होने वाली अहम मीटिंग में पांच फीसदी के टैक्स स्लैब को हटा कर नया 8 फीसदी का स्लैब लाने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है.ॉ
यह भी पढ़ें: Bank Opening Time: सोमवार से इस नए समय पर खुलेंगे देश भर के बैंक, RBI ने किया यह बदलाव
बता दें कि, कुकिंग ऑइल, चाय, कॉफी, चीनी, मसाले और मिठाई जैसे डेली यूज के सामान 5 फीसदी GST स्लैब के दायरे में आते हैं. 5 फीसदी स्लैब के हटने और 8 फीसदी स्लैब के आने से इन जरूरी सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि, राज्यों की आमदनी बढ़ाने के लिए GST Council यह फैसला ले सकती है. काउंसिल बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में आने वाली रोजमर्रा की चीजों के लिए तीन फीसदी का GST स्लैब बना सकती है. इसके साथ ही 5 फीसदी वाले स्लैब को हटा कर 8 फीसदी का नया स्लैब बनाया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फैसला ऐसे समय में लिया जा सकता है जब अधिकतर राज्य रेवेन्यू बढ़ाने के लिए इस फैसले के पक्ष में दिख रहे हैं.