वर्ल्ड बैंक (World bank) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था (global economy) में मंदी (Recession ) का अनुमान जताया है. मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर वर्ल्ड बैंक ने वर्ष 2023 के लिए ग्लोबल ग्रोथ रेट को घटाकर तीन से 1.7 फीसदी कर दिया. वैश्विक अर्थव्यवस्थ में मंदी के पीछे की वजह दिग्गज अर्थव्यवस्था अमेरिका, यूरोप और चीन (US, Europe and China) की विकास दर में आई गिरावट को माना गया है.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका मंदी से बच सकता है लेकिन उसकी ग्रोथ रेट महज 0.5 फीसदी ही रहने की भविष्यवाणी (Prediction) की गई है. रिपोर्ट में ये भी आशंका जताई गई कि कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अमेरिका में सप्लाई चेन (Supply Chain) प्रभावित हो सकती है जबकि चीन की कमजोर इकॉनमी का खामियाजा यूरोप को भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि इससे पहले IMF ने भी 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर 6.1 फीसदी रहने की बात कही थी.