World Bank ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान...बताया इंडियन इकोनॉमी किस रफ्तार से बढ़ेगी?

Updated : Apr 03, 2024 12:36
|
Editorji News Desk

Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) साल 2024 में 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. भारत के लिए ये खुशखबरी वर्ल्ड बैंक (World Bank) से आई है. जो कि पूर्व के अनुमान की तुलना में 1.2 प्रतिशत ज्यादा है. दरअसल, विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया वृद्धि संबंधी मंगलवार को एक अपडेट जारी किया.

वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अगले दो सालों में सबसे तेज विकास दक्षिण एशियाई (South Asia) क्षेत्र में ही होगा. पूरे दक्षिण एशिया के देश भी 6 फीसदी की मजबूत दर से विकास करेंगे. वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत की तेज विकास दर और पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Shri Lanka) की अर्थव्यवस्थाओं में आ रहे सुधार की वजह से दक्षिण एशियाई देशों की कुल विकास दर तेज रहेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की विकास दर 7.5 फीसदी (GDP) रह सकती है. तो वहीं पाकिस्तान की 2024-25 में 2.3 फीसदी रह सकती है. वर्ल्ड बैंक ने 2025 में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

ये मुख्य तौर पर भारत में मजबूत वृद्धि और पाकिस्तान और श्रीलंका के काफी हद तक पटरी पर लौटने से संभव होगा.

वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 'दक्षिण एशिया की कुल अर्थव्यवस्था में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी है और भारत की विकास दर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7.5 फीसदी रह सकती है. भारत की विकास दर में सबसे अहम सेवा क्षेत्र और औद्योगिक विकास होंगे.'

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय संकट से जूझ रहे दक्षिण एशिया के एक और देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है. वर्ल्ड बैंक के अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान की विकास दर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2.3 फीसदी रहने की संभावना है. वहीं, श्रीलंका में साल 2025 में विकास दर 2.5 फीसदी रहेगी. श्रीलंका में पर्यटन और विदेशों से आने वाले धन में तेजी आने के संकेत हैं. 

इसे भी पढ़ें- Patanjali का विवादों से पुराना नाता, देखें Baba Ramdev की कंपनी के 3 बड़े विवाद
 

World Bank Group

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study