India gdp growth rate: वर्ल्ड बैंक ने भारत के विकास दर अनुमान में एक बार फिर से कटौती की है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में खपत में नरमी के कारण भारत की जीडीपी के 6.6 प्रतिशत के पूर्व अनुमान के मुकाबले 6.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों की वजह से विकास दर बाधित हो सकती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आय में धीमी वृद्धि और कर्ज के महंगा होने का असर उपभोग की वृद्धि पर पड़ेगा.
विश्व बैंक ने अपने ताजा अनुमान में कहा कि चालू खाता घाटा 2023-24 में कम होकर 2.1 प्रतिशत पर आ सकता है, जो तीन प्रतिशत था. वहीं मुद्रास्फीति के बारे में अनुमान जताया गया है कि यह 6.6 प्रतिशत से घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ सकती है.