World Bank on Indian Economy: दुनियाभर में तेजी से उभरती भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को एक झटका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, वर्ल्ड बैंक ने भारत के ग्रोथ अनुमान को 1 फीसदी तक घटा दिया है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने अपने ताजा बयान में कहा है कि भारत 6.5 फीसदी की ग्रोथ से आगे बढ़ेगा.
इससे पहले विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022/23 के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.5 फीसदी जताया था. वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अनिश्चितता के इस दौर में निजी निवेश में कमी आने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: WHO: अगर आप भी अपने बच्चों को पिलाते हैं ये कफ सिरप तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी किया अलर्ट
वहीं, इस रिपोर्ट में इस बात को भी रेखांकित किया गया है कि ग्लोबल डिमांड में कमी से देश के निर्यात पर असर पड़ेगा. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में मजबूत है.
चीफ इकोनोमिस्ट हैंस टिमर ने रिपोर्ट में भारत की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन इकोनॉमी ने दक्षिण एशिया के अन्य देशों की तुलना में मजबूत ग्रोथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया है.