World Billionaires List: इस साल दुनिया के टॉप 500 अरबपतियों ने कुल 852 अरब डॉलर की कमाई की है. कैलेंडर ईयर 2023 की पहली छमाही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सबसे ज्यादा कमाई की. मस्क की नेटवर्थ में इस दौरान 96.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. दूसरे नंबर पर मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms Inc.) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) रहे जिन्होंने इस दौरान 58.9 अरब डॉलर कमाए.
Bloomberg Billionaires Index में शामिल हरेक अरबपति ने पिछले 6 महीनों में रोजाना एवरेज 1.4 करोड़ डॉलर कमाए हैं. 2020 की दूसरी छमाही के बाद अरबपतियों के लिए यह सबसे अच्छा साल रहा है.
इसके अलावा दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति इस साल 37.3 अरब डॉलर तक बढ़ी और उनकी कुल संपत्ति करीब 199 अरब डॉलर हो गई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं जिनकी संपत्ति में 47.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. चौथे नंबर पर बिल गेट्स हैं जिनकी संपत्ति 24.7 अरब डॉलर और पांचवे नंबर पर काबिज लैरी एलिसन की संपत्ति 40.3 अरब डॉलर बढ़ी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आने से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 90.6 अरब डॉलर पहुंच गई है. वहीं, गौतम अडानी (Gautam Adani) को इस साल काफी नुकसान हुआ है. वह सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने के मामले में पहले नंबर पर रहे. अडानी को 2023 की पहली तिमाही में 60.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. बता दें कि अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के शेयरों की कीमत के साथ छेड़छाड़ के आरोपों की वजह से इसके शेयरों में काफी गिरावट देखी गई.
एलन मस्क की नेटवर्थ में तेजी जुलाई महीने में भी जारी है. सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 6.9 फीसदी का उछाल आया जिससे मस्क की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर बढ़ गई.