वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक 6.9 करोड़ नई जॉब क्रिएट होंगी और 8.30 करोड़ नौकरियां खत्म हो सकती हैं. यानी कि अगले पांच साल में 1.4 करोड़ नौकरियों के जाने का खतरा बना हुआ है. बता दें कि इस दौरान भारत के जॉब मार्केट में 22 फीसदी नौकरियों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स' नामक रिपोर्ट 800 से अधिक कंपनियों के सर्वे के आधार पर तय की गई है. बता दें कि वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम हर साल स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड लीडर्स की मीटिंग आयोजित करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक प्रशासनिक और रिकॉर्ड-कीपिंग से संंबंधित 26 मिलियन नौकरियां कम हो सकती हैं. वहीं, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स (Cyber Security Experts), डाटा एनालिस्ट (Data Analyst), साइंटिस्ट (scientist) और मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट (Machine Learning Specialist) की नौकरियों में इजाफा होने का अनुमान है.