जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप यानी पानी का जहाज लॉन्च होने जा रहा है. इस क्रूज शिप का नाम वंडर ऑफ द सी है. इस क्रूज की सबसे खास बात यह है कि, इसमें द अल्टीमेट अबाइस नाम की समुद्र में सबसे ऊंची स्लाइड है. यह वॉटर स्लाइड किसी भी क्रूज में स्थित सबसे बड़ा वॉटर स्लाइड है.
यह भी पढ़ें: IRCTC और बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया खास क्रेडिट कार्ड, यूजर्स को मिलेगा सस्ता टिकट
क्रूज शिप को क्रूज कंपनी रॉयल कैरेबियन ने बनाया है. इसे बनाने में तीन साल का समय लगा है और अब यह शिप यात्रियों का स्वागत करने को तैयार है. इस 1188 फीट के वंडर ऑफ द सी क्रूज की डिलीवरी पिछले महीने हो गई थी. यह शिप मार्च में फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल से कैरेबियन के लिए पांच से सात रातों की यात्रा शुरू कर देगा.
इस क्रूज में 6,988 मेहमानों और 2,300 चालक दल के सदस्यों को ले जाने की क्षमता है. इसके अलावा इसमें कई सारी विश्व स्तरीय लग्जरी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
इसके अलावा इस क्रूज शिप में एक सेंट्रल पार्क है, जहां मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं. वंडर ऑफ द सी में कई सारे फीचर्स हैं. इसमें आठ नेबरहुड्स हैं, जिनमें से प्रत्येक में 20,000 से अधिक रियल प्लांट्स हैं. साथ ही इसमें 10 डेक हाई जिप लाइन, एक विशाल पूलसाइड मूवी स्क्रीन भी मौजूद है.
बता दें कि शिप को वास्तव में साल 2021 में डिलीवर होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसमें देरी होती चली गई.