दुनिया भर के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम बाहर हो गया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 84.7 अरब डॉलर है और वो अरबपतियों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि उद्योगपति गौतम अडानी की नेटवर्थ 54.3 अरब डॉलर है और अमीरों की लिस्ट में 23वें पायदान पर हैं.
दरअसल, साल 2023 की शुरुआत से अब तक अमीरों को हुए घाटे में सबसे ऊपर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का नाम आता है. इस साल उन्हें 65.5 अऱब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी इस साल अब तक 1.29 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है.