मैक्स फोश नाम के एक यूट्यूबर ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. इस शख्स का दावा है कि वह करीब 7 मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन गया था. दरअसल, मैक्स फोश ने Unlimited Money Ltd नाम से एक कंपनी रजिस्टर की, जिसके लिए उन्होंने 10 अरब शेयर तय किए.
यह भी पढ़ें :Soap and Surf Price: फिर बढ़ सकते हैं साबुन-सर्फ के दाम, आपकी जेब काटने की पूरी तैयारी
मैक्स ने अपनी कंपनी के 1 शेयर को 50 पाउंड में बेचा, जो एक महिला ने खरीदा. उन्होंने यह शेयर बेचने के लिए सड़क किनारे कुर्सी-मेज लगाकर तमाम लोगों के बात की, तब जाकर एक महिला उनकी कंपनी में निवेश के लिए राजी हुई. यानी इस तरह उनकी कंपनी की वैल्युएशन 500 अरब पाउंड हो गई.
मैक्स फोश ने कंपनी के दस्तावेजों को एक शेयर की बिक्री की कीमत के हिसाब से वैल्युएशन आकने के लिए अथॉरिटीज को भेजा. अथॉरिटीज ने उन्हें एक लेटर भेजा, जिसमें लिखा था कि एक शेयर की बिक्री के हिसाब से उनकी कंपनी की वैल्यू 500 अरब पाउंड निकली है.
हालांकि, लेटर में यह भी लिखा था कि उनकी कंपनी इतनी बड़ी वैल्युएशन को सपोर्ट नहीं करती है, क्योंकि ना तो उनकी कंपनी का कोई रेवेन्यू है और ना ही वह कोई प्रोडक्ट बेच रहे हैं. ऐसे में उन पर फ्रॉड का आरोप भी लगा.