Expensive water: आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में बतायेंगे जिसकी एक बोतल की कीमत 45 लाख रुपये है. यहां बात हो रही है, एक्वा डी क्रिस्टाल्लो ट्रिबुटो ए मोडिगलियानी (Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani) की, जिसका नाम अपनी कीमत के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
इस पानी की खास बात ये है कि इसकी हर बूंद में सोना घुला रहता है जिसकी वजह से ये अल्काइन हो जाता है और इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाती है. साथ ही ये भी दावा किया जाता है कि इस पानी में गोल्ड फ्लेक होने की वजह से ज्यादा एनर्जी आती है और उम्र भी बढ़ती है.
बता दें कि इस पानी को तीन अलग-अलग जगहों- फिजी, फ्रांस और आइसलैंड के ग्लेशियर से लाया जाता है. इस पानी की कीमत अधिक होने की एक मुख्य वजह इसकी पैकेजिंग भी है क्योंकि यह पानी जिस बोतल में पैक किया जाता है, वो 24 कैरेट सोने की बनी होती है. इस बोतल को फर्नान्डो अल्टामिरानो (Fernando Altamirano) की टीम ने डिजाइन किया है.