WPI Inflation AUG 2022: अगस्त महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित (Wholesale Price Index- WPI) महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. जुलाई में थोक महंगाई दर 13.93 फीसद पर थी, जो अगस्त महीने में घटकर 12.41 फीसद पर पहुंच गई है. वहीं, जून में यह आंकड़ा 15.18 फीसद पर था.
आपको बता दें कि थोक महंगाई दर (WPI) लगातार 16वें महीने डबल डिजिट में बनी हुई है. जुलाई में थोक महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. इससे पहले सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 10.66 फीसद पर था.
इसे भी देखें- Retail Inflation Aug 2022: लोगों को नहीं मिली महंगाई से राहत, अगस्त में इस कारण 7% पर पहुंची खुदरा महंगाई
ऐसा नहीं है कि अगस्त में हर सेक्टर में थोक महंगाई दर (WPI) कम हुई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो खाद्य महंगाई दर 9.93 फीसद पर पहुंच गई है, जो जुलाई में 9.41 प्रतिशत पर थी. इसका सबसे ज्यादा असर सब्जियों की महंगाई पर हुआ है, जिसका आंकड़ा 18.25 फीसद से बढ़कर 22.29 फीसद पर पहुंच गया है. वहीं, अंडे, मीट और मछली की महंगाई दर 5.55 फीसद से बढ़कर 7.88 फीसद पर पहुंच गई है.
थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation Rate) में गिरावट की सबसे बड़ी वजह फ्यूल और पावर इंडेक्स है, जिसमें LPG, पेट्रोलियम और डीजल जैसे ईंधन की थोक महंगाई दर 43.75 फीसद से घटकर 33.67 फीसद पर पहुंच गई है. इस मोर्चे पर लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आपको बता दें कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 फीसद पर पहुंच गई है. आरबीआई के अनुमानों के मुताबिक 2023 की शुरुआत तक खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टॉललेंस बैंड यानी कि 6 फीसद के ऊपर बनी रह सकती है.
इसे भी देखें- CPI Inflation Rate: थोक महंगाई दर घटने के बाद भी कैसे बढ़ रही खुदरा महंगाई? यहां समझें खेल