WPI Inflation: भारत की थोक महंगाई (Wholesale Inflation) जनवरी में घटकर 0.27 फीसदी पर आ गई है. दिसंबर 2023 में ये 0.73 फीसदी पर रही थी. वहीं नवंबर 2023 में यह 0.26 फीसदी रही थी. खाने-पीने के सामान की कीमतें घटने से महंगाई कम हुई है.
जनवरी में महीने दर महीने और सालाना आधार पर रिटेल महंगाई और थोक महंगाई में गिरावट आई है. बता दें कि जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.8 फीसदी थी.
खाद्य महंगाई दर दिसंबर की तुलना में 5.39% से घटकर 3.79% रही है.
रोजाना जरूरत के सामानों की महंगाई दर 5.78% से घटकर 3.84% रही है.
ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -2.41 से बढ़कर -0.51% रही है.
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -0.71% से घटकर -1.13% रही है.
जनवरी महीने में भारत की रिटेल महंगाई दर कम होकर 5.1 फीसदी पर आ गई है जो कि दिसंबर में 5.69 फीसदी रही थी. यह पिछले तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है. आरबीआई ने महंगाई दर के लक्ष्य को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. इस साल इसे और कम करने पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है.
ये भी देखें: तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुँची रिटेल महंगाई, जनवरी में घटकर 5.1% पर आई