WPI Inflation: रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर (WPI) में भी बड़ी गिरावट आई है. यह महंगाई दर अप्रैल में घटकर -0.92% पर आ गई है. इससे पहले मार्च महीने में भी होलसेल महंगाई दर 1.34% रही थी. फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85% थी. बता दें कि अप्रैल लगातार 11वां महीना है जब होलसेल महंगाई गिरी है. जुलाई 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि थोक महंगाई दर ज़ीरो फीसदी से भी नीचे गई है.
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,अप्रैल में थोक महंगाई में आई कमी का कारण बेसिक मेटल, खाने-पीने के सामानों, टेक्सटाइल, मिनरल ऑयल, नॉन-फूड आर्टिकल्स, रबर, पेपर, केमिकल आदि की कीमतों का कम होना है.