WPI Inflation Septmeber 2023: खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. सितंबर में थोक महंगाई दर -0.26 फीसदी पर पहुंच गई है. थोक महंगाई दर लगातार छठे महीने शून्य से कम रही है.
इससे पहले अगस्त महीने में थोक महंगाई दर शून्य से 0.52 फीसदी नीचे थी. वहीं, जुलाई में ये -1.36 फीसदी थी. पिछले साल सितंबर में यह 10.55 फीसदी थी.
बता दें कि इस महीने रिटेल महंगाई (Retail Inflation) भी तीन महीने के निचले स्तर पर 5.02% पर रही थी.
ये भी पढ़ें: घर खरीदना हुआ महंगा, जानें दिल्ली-गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में कितने बढ़े प्रॉपटी के दाम
सितंबर में भी थोक महंगाई के निगेटिव रहने के पीछे मिनरल ऑयल्स, टेक्सटाइल्स, केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट्स, बेसिक मेटल्स और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई कमी है. बता दें कि इस महीने सब्जियों की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है.
थोक महंगाई दर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 63.75%, प्राइमरी आर्टिकल जैसे फूड 20.02% और फ्यूल एंड पावर की 14.23% होती है. वहीं, रिटेल महंगाई में फूड और प्रोडक्ट की भागीदारी 45.86%, हाउसिंग की 10.07% और कपड़े की 6.53%, साथ ही फ्यूल सहित अन्य आइटम की भी भागीदारी होती है.
ये भी पढ़ें: त्योहारों से पहले महंगाई में आई गिरावट, 5.02 फीसदी रही रिटेल महंगाई दर