अक्टूबर में थोक महंगाई (WPI Inflation) के आंकड़ें अच्छी खबर लेकर आए हैं. हालांकि ये आंकड़े रिजर्व बैंक(RBI)की तय लिमिट से ज्यादा हैं, लेकिन लगातार बढ़ती मंहगाई के कम होने से लोगों ने थोड़ा राहत की सांस जरूर ली है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में थोक महंगाई घटकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई, जो सितंबर में 10.7 प्रतिशत पर थी.
19 महीने बाद एक अंक में आई थोक महंगाई दर
पिछले 19 महीनों में ये पहला मौका है, जब महंगाई एक अंक में रह गई है. इससे पहले मार्च, 2021 में यह 7.89 प्रतिशत पर थी. अप्रैल, 2021 से थोक महंगाई दर लगातार 18 महीने तक दो अंक में यानी 10 प्रतिशत से अधिक रही थी. अक्टूबर, 2021 की बात करें तो थोक महंगाई दर 13.83 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें-Karnataka: लिंगायत संत शिवमूर्ति के खिलाफ चार्जशीट दायर, हुए सनसनीखेज खुलासे
क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा?
ईंधन और मैन्युफैक्चरर प्रोडेक्ट के दाम घटने से महंगाई कम हुई है. इनके अलावा सब्जियों के दामों में भी कमी आई है. बता दें कि बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए मई से सितंबर के बीच आरबीआई रेपो रेट में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है. अब रेपो दर 5.90 प्रतिशत पर है.
ये भी पढ़ें-Twitter Layoffs: ट्विटर से हजारों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की छुट्टी, बिना नोटिस मस्क ने नौकरी से निकाला