WPI Inflation: आज यानी 14 जुलाई को जून महीने की थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़े जारी हुए. जून महीने में थोक महंगाई दर यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स घटकर -4.12% पर आ गई है. इससे पहले मई महीने में यह -3.48% पर थी. ये लगातार तीसरा महीना है जब WPI नेगेटिव दर्ज की गई है.
थोक महंगाई का यह 8 साल का सबसे निचला स्तर है. इससे पहले अक्टूबर 2015 को देश की थोक महंगाई दर -3.81% रही थी.
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जून में मुख्य रूप से मिनरल ऑयल, खाने-पीने की चीजें, बेसिक मेटल्स, क्रूड पेट्रोलियम, टेक्सटाइल्स और नेचुरल गैस के दाम कम होने की वजह से थोक महंगाई की दर में गिरावट आई है.
फूड इंडेक्स यानी खाद्य पदार्थों की महंगाई दर भी जून में सालाना आधार पर 1.24% कम हुई, जबकि मई में इसमें 1.59% की गिरावट आई थी.
जून में ईंधन और बिजली की महंगाई दर में 12.63% की गिरावट दर्ज की गई है जो कि मई में 9.17% थी. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई मई में 2.97% कम होने के बाद जून में भी कम होकर 2.71% रह गई है.