चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) और ओप्पो (Oppo) पर भारत में इनकम टैक्स कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. Xiaomi और Oppo पर टैक्स कानून उल्लंघन करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. आयकर विभाग (IT) ने 8 दिन पहले देशभर में इन कंपनियों के ठिकानों और इनसे जुड़ी संस्थाओं पर छापा मारा था. आयकर अधिनियम के तहत लेनदेन को लेकर नियमों का उलघंन पाया गया था. जिसे लेकर संभावना है कि डिर्पाटमेंट की ओर से कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
मोबाइल कम्युनिकेशन और मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनियों से प्राप्त दस्तावेज में इस बात का खुलासा हुआ था कि कंपनियां भारत में इनकम टैक्स कानून का खुला उल्लंघन कर रही हैं.
बता दें 21 दिसंबर को दिल्ली और 11 राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान में छापेमारी की गई थी.