Yes Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में शुक्रवार को तो भारी उछाल आया ही, साथ ही सोमवार को भी इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली. आज के कारोबारी सत्र में शेयर 19 रुपये के अहम लेवल को टच कर गया. हालांकि, आज यस बैंक का शेयर 18.65 रु. पर बंद हुआ. बता दें कि पिछले दिन की तुलना में शेयर की कीमत करीब 7.5 फीसदी तक बढ़ी है. पिछले गुरुवार को इस स्टॉक की कीमत 16.80 रु. थी.
अगर आपने भी इस स्टॉक में निवेश किया है या भविष्य में निवेश करने का प्लान है तो ये जानना जरूरी है कि इस स्टॉक में इतनी तेजी की वजह क्या है.
ये भी पढ़ें: G20 समिट के दौरान इस-इस दिन घर से काम कर पायेंगे कर्मचारी, कंपनियों ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा
लाइव मिंट के मुताबिक, यस बैंक के शेयरों में इस तेजी पर प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने कहा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) और जेसी फ्लावर एआरसी (JC Flower ARC) के बीच करीब 2 साल से चल रहा कर्ज पुनर्भुगतान का विवाद खत्म हो गया है. इसके बाद यस बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यस बैंक की एसेट रीस्ट्रक्चरिंग आर्म ने राशि में 75 फीसदी की कटौती की है. अब सुभाष चंद्रा को 6500 करोड़ के बजाय 1500 करोड़ रुपये का ही भुगतान करना होगा. लेकिन इस 1500 करोड़ का पेमेंट एक बार में ही करना होगा.'
ये भी पढ़ें: G20 समिट से पहले दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई फैसिलिटी, इस कार्ड से कर पायेंगे अनलिमिटेड सफर
इस पेमेंट के साथ ही सुभाष चंद्रा के पास Dish TV, Zee Learn और तीन अन्य प्रॉपर्टीज में परिवार की हिस्सेदारी का कंट्रोल मिल सकेगा.
लाइव मिंट के मुताबिक, चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के कार्यकारी निदेशक सुमित बागड़िया (Sumeet Bagadia) ने कहा था, 'यस बैंक के शेयर चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. अगर यस बैंक का शेयर सोमवार को 18.60 रुपये प्रति शेयर के लेवल से ऊपर बंद होता है, तो यह निकट भविष्य में 22 और 24 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है. हालांकि, इन शॉर्ट टर्म टार्गेट्स का इंतज़ार करते समय निवेशकों को 16.50 रुपये प्रति शेयर का स्टॉप लॉस लगाकर चलना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: अब भारत में ही लैपटॉप बनायेंगी डेल, HP जैसी कंपनियां, 75000 लोगों को मिलेगी नौकरी