वीडियो साझा करने वाले मंच Youtube के 'क्रिएटर इकोसिस्टम' ने साल 2020 के दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था (GDP) में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
कंसल्टेंट फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की तरफ से जारी रिपोर्ट में Youtube के भारत में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव का आकलन किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPO लाने की तैयारी में फेमस स्नैक्स कंपनी बीकाजी, SEBI के पास जमा करेगी ड्राप्ट पेपर
आंकलन रिपोर्ट के मुताबिक Youtube ने 2020 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, जो देश में 6,83,900 नौकरियों के बराबर है.
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की इस रिपोर्ट में Youtube से जुड़ी और कमाई जैसे कि सब्स्क्राइब और स्पॉन्सरशिप से मिली कमाई शामिल है.
सरकार की तरफ से पिछले वर्ष जारी अनुमान के अनुसार देश में Youtube के 44.8 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.