सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने कथित तौर पर ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ज़ील) के साथ 10 अरब डॉलर का विलय समझौता रद्द कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी ने एक नोटिस में ज़ी से कहा, “कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (सीएमई) ने आज ज़ील और सीएमई के विलय के लिए 22 दिसंबर, 2021 के समझौते को समाप्त करते हुए ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ज़ील) को नोटिस जारी किया. यद्यपि हम विलय समझौते के तहत अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए प्रयासों में लगे हुए थे, लेकिन हम 21 जनवरी की समय सीमा तक विस्तार पर सहमत नहीं हो सके.’’
कंपनी ने बयान में आगे कहा, ‘‘दो साल से अधिक की बातचीत के बाद, हम बेहद निराश हैं कि विलय की अंतिम शर्तें अंतिम तिथियों तक पूरी नहीं हुईं.’’
प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या पहुंचने पर, गोयनका को खबर मिली कि ज़ी को सोनी के साथ विलय करने का दो साल का प्रयास विफल हो गया था. गोयनका ने कहा, उनके समर्पित प्रयासों के बावजूद ये डील सफल नहीं हो पाई. उन्होंने यह भी कहा, ''मैं इसे प्रभु का संकेत मानता हूं. मैं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने और भारत की अग्रणी एम एंड ई कंपनी को इसके सभी हितधारकों के लिए मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लेता हूं.''