ऑनलाइन खाना डिलिवरी करने वाले प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy के खिलाफ कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) एक विस्तृत जांच करने जा रही है. यह जांच दोनों प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कथित गलत व्यापार व्यवहार को लेकर होगी.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने खरीदी Twitter में 9 फीसदी हिस्सेदारी, बना सकते हैं खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
जांच का यह आदेश भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (NRAI) की शिकायत के बाद जारी किया गया है. दोनों कंपनियों के खिलाफ उनके रेस्तरां भागीदारों के साथ गलत तरीके से बिजनेस करने का आरोप है. कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक यह दोनों ही प्लेटफॉर्म उन होटलों या रेस्टोरेंट्स को दूसरों के मुकाबले ज्यादा तरजीह दे रहे थे, जिनें उनकी हिस्सेदारी है, या जहां से उनको ज्यादा फायदा मिलता है.
CCI के मुताबिक इस तरह का व्यवहार कई तरीकों से हो सकता है, जो बाजार में चल रहे कॉम्पटीशन पर असर डालता है. Zomato और Swiggy के समझौतों के तहत प्लेटफॉर्म के भागीदारी रेस्टोरेंट अपने खुद के किसी भी चैनल के जरिए कम कीमत या डिस्काउंट पर खाना ऑफर या डिलीवर नहीं कर सकते हैं.