फिलहाल पूरी दुनिया से छंटनी की खबरें आ रही हैं. लोग हर रोज नौकरी से हाथ धो रहे हैं, लेकिन फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो खुशखबरी लेकर आई है. Zomate ने 800 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato founder Deepinder Goyal announces 800 vacancies) ने लिंक्डइन पर दी है. उन्हों लिखा कि deepinder@zomato.com पर उम्मीदवार अपना Resume भेज सकते हैं.
जिन 5 पदों के लिए 800 भर्ती निकाली गई हैं, उनमें ग्रोथ मैनेजर, Product 'Owner', Chief of Staff to CEO, Generalist और साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर शामिल हैं.
यहां भी क्लिक करें: SSC MTS Recruitment 2023: SSC में 11 हजार से ज्यादा नौकरियां... पूरी जानकारी यहां मिलेगी