Zomato: ज़ोमैटो की महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए नई पहल, मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान का मिलेगा फायदा

Updated : Oct 26, 2023 17:41
|
Editorji News Desk

Zomato Maternity Insurance Plan: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो ने अपने महिला डिलीवरी पार्टनर्स को तोहफा देते हुए मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान (Zomato Maternity Insurance Plan) की सुविधा शुरू की है. कंपनी ने कहा कि इस इंश्योरेंस प्लान के तहत वह अपनी फीमेल डिलीवरी पार्टनर्स के प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म, मैटर्नल कॉम्पलिकेशंस और उससे संबंधित खर्च को उठाएगी. इससे पूरी गर्भावस्था के दौरान उनके परिवारों को आश्वासन और आर्थिक सुरक्षा मिलेगी.

जोमैटो के फूड डिलीवरी सीईओ राकेश रंजन ने बताया है कि इस तरह का प्लान पेश करके हम गिग वर्कर्स को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक मदद प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में हमारे डिलीवरी पार्टनर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में हम अपनी महिला पार्टनर्स को इस इंश्योरेंस का लाभ देकर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाल निशान में खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी के 49 शेयरों में गिरावट

इंश्योरेंस प्लान में मिलेगी यह सुविधाएं

मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान के जरिए महिला डिलीवरी पार्टनर को लाभ देने के लिए ज़ोमैटो ने ACKO के साथ पार्टनरशिप की है. इस इंश्योरेंस का लाभ उन महिला डिलीवरी पार्टनर्स को मिलेगा जिन्हें प्लेटफॉर्म से जुड़े 60 दिन से अधिक समय हो गया है और जिन्होंने 1000 फूड डिलीवरी पूरी कर ली हैं.

इस इंश्योरेंस प्लान के जरिए कंपनी दो बच्चों के नॉर्मल या सिजेरियन डिलीवरी के खर्च को कवर करेगी. इसके साथ ही इसमें मिसकैरेज या अबॉर्शन जैसी मैटरनिटी से जुड़ी समस्याओं को जोड़ा गया है. इस इंश्योरेंस प्लान के जरिए कंपनी अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स को नॉर्मल डिलीवरी के लिए 25,000 रुपये, सिजेरियन सेक्शन के लिए 40,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दे रही है. वहीं अबॉर्शन और मिसकैरेज के मामले में महिलाओं को 40,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: '2 करोड़ तो मुझसे ले लेते भाई'... जोमैटो के प्रॉफिट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी
 

 

Zomato delivery

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study