Zomato's 15th birthday: आज कल के कॉम्पटेटिव युग में जहां एक ओर सभी ब्रांड और कंपनियां एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ में लगी हुई हैं वहीं फूड डिलिवरिंग ऐप स्विग्गी (Swiggy) ने कुछ ऐसा किया है जिसने सबका दिल दिल जीत लिया. दरअसल मौका था जोमाटो (Zomato) के 15 जन्मदिन का, जिसपर जोमाटो ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. उसने लिखा- अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए, कुछ बार असफल होते हुए, हमेशा दोबारा उठना सीखते हुए, और आपका प्यार हासिल करते हुए 15 ( Zomato's birthday) साल हो गए हैं. धन्यवाद
जोमाटो के इस पोस्ट पर उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी स्विग्गी (Swiggy) ने लिखा कि 'जन्मदिन मुबारक हो, आपके लिए कुछ भेज रहा हूं ' इसी के साथ स्विग्गी (Swiggy) ने जोमाटो के लिए एक केक आर्डर किया. स्विग्गी के इस स्वीट गेस्चर पर पूरा सोशल मीडिया प्यार लूटा रहा है. लोगों ने दोनों कंपनियों को भर-भर के शुभकामनाएं दी.
India GDP: 2075 तक भारत बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, अमेरिका भी रह जाएगा पीछे