Zomato: 'प्योर वेज मोड' की शुरुआत और इसकी डिलीवरी करने वालों के लिए हरे रंग के यूनिफार्म की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही फ़ूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो ने इसमें भारी फेरबदल किया है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है कि शाकाहारियों को डिलीवरी देने वाली सर्विस के लिए हरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल नहीं होगा और ये डिलीवरी पार्टनर भी ज़ोमाटो का लाल यूनिफार्म ही पहनेंगे. इससे पहले ज़ोमैटो के सीईओ यह वादा भी कर चुके हैं कि अगर कंपनी को अपनी 'प्योर वेज मोड' सर्विस का कोई नकारात्मक सामाजिक प्रभाव दिखाई देगा तो वे इसे बंद कर देंगे.
सबसे ज्यादा शाकाहारी भारत में हैं- गोयल
दीपिंदर गोयल ने लिखा, 'दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी जनसंख्या भारत में हैं... नई सेवाएं ऐसे कस्टमर्स के फीडबैक के आधार पर शुरू की गई है...वे बेहद गंभीर हैं कि उनका फूड कैसे पकाया जाता है.'
दीपिंदर गोयल ने लिखा, 'वेजिटेरियन कस्टमर्स की आहार संबंधी प्राथमिकताओं के समाधान के लिए ही 100 प्रतिशत शाकाहारी भोजन पसंद करने वाले लोगों के लिए "प्योर वेज फ्लीट" शुरू करने जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Zomato: वेजिटेरियन कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले! जोमैटो ने लॉन्च की नई कैटेगरी...किया ये पोस्ट