ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के बाद अब आपको लंबे वक्त तक इंतजार नहीं करना होगा. फूड डिलिवरी ऐप Zomato ने अपने ग्राहकों के लिए Zomato Instant नाम से एक सर्विस चालू की है. इस सर्विस के जरिए ऑर्डर करने के केवल 10 मिनट बाद ही आपका खाना डिलिवर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: LPG price hike: LPG सिलेंडर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, 50 रुपये तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर
Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने ट्वीट के जरिए इस नई सुविधा की घोषणा की है. दीपिंदर गोयल ने कहा कि जोमैटो अब खाने (Food Quality) की क्वालिटी और डिलीवरी पार्टनर की सुरक्षा से समझौता किए बिना जल्द ही 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी. कंपनी इसके लिए अपने डिलीवरी पार्टनर्स पर दबाव नहीं डालेगी.
गोयल ने यह भी कहा कि कस्टमर के पास वक्त नहीं है. लोग बिना किसी देरी के फूड डिलिवरी (Food Delivery) चाहते हैं. जोमैटो का 30 मिनट की डिलीवरी का औसत समय काफी स्लो है.
अगर हम इसमें बदलाव नहीं करते तो जल्द ही इसे कोई और करता और हम रेस से बाहर हो जाते. बता दें कि Zomato Instant को गुरुग्राम के चार स्टेशन से एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.