लंच, डिनर और सेम कलर की ड्रेस...इस केमिस्ट्री को देखने के बाद भला किसको इनके अफेयर पर शक नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की. हाल ही में डिनर के बाद राघव और परिणीति मुंबई (mumbai) में गुरुवार को एक बार फिर लंच करते हुए स्पॉट किए गए.
Parineeti Chopra 'AAP' लीडर राघव चड्ढा संग रेस्टोरेंट में हुईं स्पॉट, पैपराजी को दिए पोज
दोनों की फोटोज और वीडियो वायरल हैं जिसमें रेस्टोरेंट से पहले राघव बाहर निकलते हैं और फिर पीछे-पीछे परिणीति भी बाहर निकलती हैं... जहां राघव बैज शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने हुए दिखाई दिए वहीं परिणीति ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ लूज पैंट कैरी करते हुए दिखीं.