साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick jonas) से शादी करनेवाली मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मां (mother) बन गई है, सरोगेसी के जरिए इस बच्चे का जन्म हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद एक पोस्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरोगेसी की मदद से हम पेरेंट्स बन गए हैं. साथ ही उन्होंने सभी से अपनी निजता बनाए रखने की भी अपील करते हुए लिखा कि इस समय हम अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं. धन्यवाद।’
सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही इस पॉपुलर कपल को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. फैंस से लेकर कई सेलेब्रिटी तक कपल को इस खुशखबरी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.