Alanna Panday wedding: अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे आज मुंबई में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैक्क्रे (Ivor McCray) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी समारोह से उनकी पहली तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कपल का वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें दोनों फेरे लेते और शादी की दूसरी रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. व्हाइट कलर के आउटफिट में यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले अनन्या का शादी में पहुंचने का वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस ब्लू कलर की साड़ी और डीपनेक ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. एक्ट्रेस ने अपने इंडियन लुक को मैचिंग पर्ल नेकपीस, हाथों में कड़े और माथे पर एक नग की बिंदी लगाकर कंपलीट किया .
अलाना और इवोर की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. उनकी हल्दी, मेहंदी और ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखें : Sunil Grover संग अनबन पर की Kapil Sharma ने बात, कहा - गुस्से में अपना आपा खो देता हूं