77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए काफी इवेंटफुल रहा है.अब एक भारतीय एक्ट्रेस ने कान्स 2024 में बड़ी जीत हासिल की है. कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने 'द शेमलेस' (‘The Shameless’) में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अन सर्टेन रिगार्ड अवार्ड जीता. वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. अ
बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की निर्देशित और लिखित फिल्म में अनसूया ने एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है. जो एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है. अनसूया ने अपना अवार्ड दुनिया भर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर रहने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है.
अवार्ड पाने के बाद अपनी स्पीच में उन्होंने कहा, 'सभी के लिए समानता के लिए लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की ज़रूरत नहीं है. हमें बस बहुत-बहुत सभ्य इंसान बनने की जरूरत है.' अनसूया के अलावा, दो भारतीय फिल्में 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' और 'बन्नीहुड' ने इस साल के कान्स में ला सिनेफ सेलेक्शन में पहला और तीसरा स्थान हासिल किया.
ये भी देखें : Dalljiet Kaur ने अपनी पोस्ट से पति Nikhil Patel को सुनाई खरी-खोटी, कहा - पूरा परिवार अपमानित है