'भाई दिल से बुरा लगता है' वीडियो से मशहूर हुए कॉमेडियन देवराज पटेल (Devraj Patel) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. यह सड़क हादसा सोमवार 26 जून लाभांडी के पास हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है. बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था और देवराज बाइक पर पीछे बैठा था. इस हादसे में देवराज का दोस्त घायल हो गया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'दिल से बुरा लगता है' से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले देवराज पटेल आज हम सभी को हंसाते हुए चले गए. इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा का खो जाना बेहद दुखद है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.'' और प्रियजनों को यह दुख सहना होगा...ओम शांति.'
सोशल मीडिया पर देवराज के लाखों फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर भी उनके लाखों सब्सक्राइबर हैं. वह ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाते थे. देवराज पटेल ने मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ 'ढिंढोरा' वेबसीरीज में भी काम किया है.
इस वेबसीरीज में देवराज का 'दिल से बुरा लगता है भाई' डायलॉग काफी मशहूर हुआ था. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज से भी मुलाकात की. वहीं, देवराज ने आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई को लेकर एक छोटा सा वीडियो भी बनाया था.
ये भी देखें : Sudipto Sen: द केरला स्टोरी को OTT रिलीज को लेकर नहीं मिल रहा कोई खरीदार, डायरेक्टर ने बोल दी ये बड़ी बात