Bigg Boss Ott 3 Trailer : पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) को ऑफिशियल 'बिग बॉस' ओटीटी 3 के नए होस्ट के रूप में अनाउंस किया गया था. एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए इस सीज़न में सलमान खान की जगह लेते हुए फैंस को नई एंटरटेनमेंट जर्नी पर ले जाने का वादा किया.
अब, नए होस्ट की नई झलक के साथ जियो सिनेमा ने रियलिटी शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें अनिल जहां अनिल कपूर कहते हैं, 'बहुत हुआ झकास, इस बार करते हैं कुछ खास'.
प्रोमो में अनिल कपूर कहते हैं, 'भला-बुरा, खरा-खोटा, पानी-आग, गाली-ताली, सब देखा...सब सुना...अब मेरी बारी. रूल नया लेकिन गेम वहीं. लड़ेंगे-भिड़ेंगे, चिढ़ेंगे-टिकेंगे पता नहीं, थोड़ा लॉजिक थोड़ा मैजिक. कुर्सी मंगा रे बहुत हो गया झकास, करते हैं ना कुछ खास.अब सब कुछ बदल जाएगा.'
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि 'बिग बॉस' ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून को रात 9 बजे होगा. जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए दर्शक इसे 24 घंटे देख सकते हैं.
अब तक संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट में सोनम खान, साई केतन राव, सना सुल्तान, थारा भाई जोगिंदर, सना मकबुल, अरमान मलिक, हर्षद चोपड़ा, नूपुर सेनन, शीजान खान, अंशुला कपूर, शिवांगी जोशी, भव्या गांधी, विशाल पांडे जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी देखें : Urvashi Dholakia 'कोमोलिका' की छवि से आना चाहती हैं बाहर, वैंप छवि से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं एक्ट्रेस