कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के फाउंडर (संस्थापक) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर उदय कोटक (Uday Kotak) के बेटे जय कोटक (Jay Kotak) ने हाल ही में 2015 में बनी फेमिना मिस इंडिया अदिति आर्य (Aditi Arya) के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है.
जय कोटक ने अपनी सगाई को कन्फर्म करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरी मंगेतर अदिति ने आज येल यूनिवर्सिटी से एमबीए पूरा किया,आप पर बहुत गर्व है.' जय की इस पोस्ट के बाद बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सहित कई लोगों ने इस कपल को बधाई दी है.
बता दें, पिछले साल, अदिति और जय की पेरिस में एफिल टॉवर के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की अफवाहें छा गई थी. लेकिन अब जय की तरफ से अफवाह कन्फर्मेशन में बदल गई है.
कौन हैं जय कोटक
जय कोटक ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. अब जय वर्तमान समय में, Kotak811 के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जो Kotak Mahindra Bank द्वारा इनक्यूबेट किया गया एक डिजिटल-फर्स्ट मोबाइल बैंक है.
कौन हैं अदिति आर्य
दूसरी ओर, अदिति आर्य ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से ग्रेजुएशन किया है. 2015 में, अदिति ब्यूटी कांटेस्ट 52वें में फेमिना मिस इंडिया बनी थी. सिर्फ इतना ही नहीं अदिति ने पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने से पहले हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui ने कान्स से जुड़ा किया एक खुलासा, कहा - पैसे देकर अपनी फिल्म दिखा लो