रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्टारर फिल्म 'लूटेरा' (Lootera) को 10 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर सोनाक्षी, रणवीर और फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म से जुड़ी पुरानी तस्वीरें शेयर की.
एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'लूटेरा' के दस साल... यह एक फिल्म नहीं एक भावना है... पाखी के लिए विक्रमादित्य को धन्यवाद.' मोटवाने ने रणवीर और सोनाक्षी की एक रेट्रो टाइम लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'समय के साथ यादें धुंधली हो सकती हैं लेकिन हम उन्हें हमेशा संजोकर रखेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि उस समय कुछ बहुत खास हुआ था.'
इसके अलावा रणवीर ने फिल्म की कुछ क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी सबसे अनमोल, प्रिय और पसंदीदा फिल्म को 10 साल हो गए.' क्लिप में उनके साथ विक्रांत मैसी भी दिखाई दे रहे हैं. विक्रमादित्य के निर्देशन में बनी 'लूटेरा' साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी ओ.हेनरी की लिखी किताब 'द लास्ट लीफ' पर आधारित है.
ये भी देखें : 'Jawaan' और Dunki के राइट्स 480 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर बिके?, एक्साइटेड हुए फैंस