12th Fail’s song 'Bolo Na': एक्टर विक्रांत मैसी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म '12वीं फेल' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'बोलो ना' रिलीज कर दिया है. गाने में जिसमें विक्रांत, एक्ट्रेस मेधा शंकर के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. फिल्म मुख्य रूप से दिल्ली पर आधारित है. ऐसे में इस गाने को दिल्ली हाट में ही शूट किया गया है.
इस रोमांटिक गाने को शान और श्रेया घोषाल की दिलकश आवाजों में गाया गया हैं. वहीं, स्वानंद किरकिरे के खूबसूरत लीरिक्स और शांतनु मोइत्रा के संगीत ने इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है.
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि यह फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह उपन्यास IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी बताता है.
ये भी देखें : Dunki NOT postponed: Shah Rukh Khan की 'डंकी' की रिलीज नहीं हुई पोस्टपोन, इस साल क्रिसमस पर देगी दस्तक