विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) द्वारा निर्देशित फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस फिल्म को आलोचकों से भी खूब तारीफे बटोरी है. अब इस फिल्म को लेकर गुड न्यूज सामने आई है.
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने साहित्य आजतक इवेंट 2023 में बताया है कि फिल्म '12वीं फेल' को स्वतंत्र नामांकन के रूप में ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया है. एक्टर ने बताया कि उन्हें और पूरी टीम को ये भरोसा था कि फिल्म जनता को पसंद आएगी. मगर इतनी पसंद आएगी, इसका अंदाजा नहीं था.
मैसी ने कहा, 'ये नहीं सोचा था, कि लोग दूसरी-तीसरी बार फिल्म देखने जाएंगे. कई लोग अपनी फैमिली के साथ गए. ये साबित करता है कि एक आम आदमी अच्छा सिनेमा देखना चाहता है. सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं अच्छी कहानी भी चलती है.'
बता दें कि ये फिल्म अनुराग पाठक के उपन्यास 12वीं फेल पर बेस्ड है. रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी की इस कहानी को नॉवेल के रूप में खूब प्यार मिल था. फिल्म में उन दोनों की कहानी देखकर लोगों ने खूब प्यार बरसाया. फिल्म कम बजट में बनी और कम जगह रिलीज हुईं, फिर भी फिल्म ने अबतक 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी देखें: BB17: Ankita Lokhande पर भड़कीं विक्की जैन की मां, एक्ट्रेस की सास को लोगों ने बताया 'ललिता पवार'