20 Year's Of Hangama: 20 साल पूरे होने पर Paresh Rawal ने कहा - पता नहीं था फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी

Updated : Aug 01, 2023 19:01
|
Editorji News Desk

20 Year's Of Hangama : फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म 'हंगामा' के 20 साल पूरे होने पर एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने खुलासा किया कि टीम में किसी ने भी नहीं सोचा था कि कॉमेडी फिल्म आज तक याद की जाएगी. दरअसल, दिग्गज एक्टर को लगता है कि किसी को इस हिट फिल्म का रीमेक बनाने की कोशिश करनी चाहिए.

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में रावल कहते हैं, 'फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं और यह फिल्म मुझे बेहद खुश और  प्राउड फील करवाती है, क्योंकि आज भी इस फिल्म को याद किया जाता है. उन्होंने आगे कहा, 'यह एक बहुत ही अलग फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म थी जो आज एक लोकप्रिय फिल्म बन गई है. हम सभी को यह फिल्म करने में बहुत मजा आया. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक क्लासिक बन जाएगा.'

फिल्म के रीमेक के सवाल पर परेश ने कहा, 'मैं फिल्म को दोबारा बनाने के विचार से खिलाफ नहीं हूं, लेकिन हमने जो बनाया है उसके साथ न्याय करना होगा. अगर स्क्रिप्ट अच्छी है तभी उसे छूने और उसका रीमेक बनाने की कोशिश करनी चाहिए और अगर नहीं है तो उसे छोड़ देना चाहिए, जो है उसको बिगाड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है.'

शूटिंग को याद करते हुए परेश ने कहा, 'जब हम फिल्म पर काम कर रहे थे, किसी को कोई उम्मीद नहीं कि यह फिल्म इतनी हिट साबित होगी. हम पूरी ईमानदारी के साथ अपना 100 प्रतिशत देने के लिए सेट पर जाते हैं और आगे बढ़ते हैं, लेकिन दर्शक ही फिल्मों को क्लासिक बनाते हैं यह उनका प्यार है कि 20 साल तक यह फिल्म उनके दिलों-दिमाग में जिंदा है.'

बता दें, प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'हंगामा' साल 2003 में आई थी. इस फिल्म में एक गांव में रहने वाला एक करोड़पति व्यापारी अपनी पत्नी के साथ शहर जाने का फैसला करता है. लेकिन जल्द ही वे गलत पहचान के बवंडर में फंस जाते हैं जिससे मजेदार स्थितियां पैदा हो जाती है और आता है एक बाद एक ट्वीस्ट. इस फिल्म में परेश रावल, रिमी सेन, अक्षय खन्ना और अन्य दिग्गज कलाकार नजर आए थे.  

ये भी देखें : Anurag Basu को हुआ अपनी गलती का एहसास, नाबालिग कंटेस्टेंट से पूछ बैठे थे अनुचित सवाल, जारी हुआ नोटिस
 

Paresh Rawal

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब