2004 में आई 'मर्डर' की शूटिंग के दौरान हुई लड़ाई के 20 साल बाद इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने आखिरकार एक-दूसरे को गले लगा लिया. इसी के साथ इस पुराने झगड़े का अंत हो गया. दरअसल, दोनों के देर रात फिल्ममेकर निर्माता आनंद पंडित की बेटी के रिसेप्शन में स्पॉट किया गया, जहां दोनों पैपराजी को एक साथ कई पोज़ दिए. इमरान और मल्लिका को साथ देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस पैच-अप के साथ फैंस अब 'मर्डर 3' की मांग भी करने लगे हैं.
पोज़ देते हुआ इमरान और मल्लिका मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाकर बधाई दी. मल्लिका प्लंजिंग नेकलाइन वाले गुलाबी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि इमरान अपने ब्लैक सूट में हैंडसम दिख रहे थे. दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस का खूब प्यार भी मिल रहा है.
बता दें कि इमरान और मल्लिका की 'मर्डर' 20 साल पहले 2004 में रिलीज हुई थी, जो जबरदस्त हिट साबित हुई थी. हालांकि, सेट पर इन दोनों की आपस में नहीं बनती थी. 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने 'मर्डर' के सेट पर इमरान के साथ अपनी लड़ाई को याद किया था और बताया था कि कैसे उन्होंने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी?
'द लव लाफ लाइव शो' के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि, सबसे मजेदार 'मर्डर' के बाद या उसके दौरान इमरान हाशमी के साथ था. हमने बात नहीं की और अब मुझे लगता है कि यह बहुत बचकाना था. मुझे लगता है कि यह फिल्म के बाद प्रमोशन के दौरान या किसी और चीज के दौरान हमारे बीच गलतफहमी हुई थी. यह बहुत बेकार था और मेरी ओर से भी यह बहुत बचकाना था. मैं भी कम नहीं हूं.'
2014 में इमरान हाशमी ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में मल्लिका के खिलाफ कुछ विवादित बयान दिए थे। .ब होस्ट करण जौहर ने उनसे उनके सबसे अच्छे और सबसे खराब ऑन-स्क्रीन किस का नाम पूछा था. हैरानी की बात यह है कि इमरान ने कहा कि उनका सबसे खराब ऑन-स्क्रीन किस उनकी 'मर्डर' की को-एक्ट्रेस मल्लिका के साथ था जबकि उन्होंने 'मर्डर 2' में जैकलीन फर्नांडीज को बेहतर किसर बताया.
ये भी देखिए: Taapsee Pannu: शादी के बाद पहली बार लाल साड़ी में दिखीं एक्ट्रेस, पैपराजी से हुई मस्ती भरी बातें