Preity Zinta calls it her 'saddest happy film': शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' को 20 साल (20 Years of Kal Ho Naa Ho) हो गए हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस प्रीति ने फिल्म के बीस साल पूरा हाने पर फिल्म की एक क्लिप शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है. पोस्ट में प्रीति ने दिवंगत फिल्म मेकर यश जौहर को याद किया और उनकी खूब तारीफ की.
प्रिति ने अपनी पोस्ट में लिखा -'इस अनबिलीवेबल फिल्म को बनाने के लिए हमेशा यश अंकल की शुक्रगुजार रहूंगी. यह आखिरी बार था जब वह सेट पर थे. आपके जैसा कभी कोई नहीं होगा यश अंकल.'
अपने इंस्टाग्राम पर 'कल हो ना हो' के टाइटल सॉन्ग के साथ फिल्म की एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'उन यादों की जगह कोई नहीं ले सकता और मैं इस अनबिलीवेबल फिल्म को बनाने के लिए हमेशा यश अंकल की शुक्रगुजार रहूंगी. यह आखिरी बार था जब वह सेट पर थे. आपके जैसा कभी कोई नहीं होगा यश अंकल. जब आप गए तो मेरे दिल का टुकड़ा अपने साथ ले गए. यह फिल्म मुझे हमेशा आपकी याद दिलाएगी. मेरे दिल की गहराई से शुक्रिया. मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी.'
'कल हो ना हो' 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी. ये दिवंगत यश जौहर की आखिरी फिल्म थी. इस इमोशनल ड्रामा फिल्म ने दर्शकों को रुला दिया था. लोग आज भी इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं.
इससे पहले करण जौहर ने भी फिल्म के बीस साल पूरा होने पर पिता को याद किया था. साथ ही फिल्म की कुछ क्लिप शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था. अपने पोस्ट में करण ने लिखा था, 'मेरे लिए यह आखिरी फिल्म थी, जिसका हिस्सा मेरे पिता थे और हर फ्रेम में उनकी उपस्थिति को देखना अवास्तविक लगता है, क्योंकि मैं आज भी इसे दोबारा देखता हूं. हर चीज में हमारा मार्गदर्शन करने, ऐसी कहानियों को बनाने और सही के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद पापा. मैं हमेशा आपको याद करूंगा.'
ये भी देखें : Salman Khan की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस सख्त, लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी के बाद हुआ सिक्योरिटी रिव्यू