फरदीन खान (Fardeen Khan) सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए थ्रोबैक अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में गोविंद निहलानी की फिल्म 'देव' (Dev) के 20 साल पूरे होने पर एक आभार नोट लिखा कि कैसे करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इस फिल्म में उनके लिए सिफारिश की थी.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फरदीन ने फिल्म का एक क्लिप शेयर किया. जिसमें फरदीन धर्म और सांप्रदायिक विभाजन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'करीना कापूर खान के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म थी और उन्होंने ही इस भूमिका के लिए मेरी सिफारिश की थी और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अमिताभ बच्चन और ओमपूरी जैसे दिग्गजों के साथ एक फिल्म में काम करना किसी भी एक्टर के लिए बहुत बड़ा समर्थन था. गोविंदजी का बहुत सम्मान किया जाता था और वे अपने सावधानीपूर्वक निर्देशन और सशक्त कहानी कहने के लिए जाने जाते थे.'
बता दें कि फरदीन और करीना 'देव' के अलावा 'खुशी' और फिदा में एक साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में फरदीन संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आए थें.
ये भी देखें : पेरिस में एफिल टॉवर के पास रेड साड़ी में Arti Singh ने किया 'Heeramandi' का वायरल 'गजगामिनी वॉक'