Alia Bhatt debut at 2023 Met Gala: प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट भी दुनिया के प्रतिष्ठित फैशन इवेंट मेट गाला में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. अपनी फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की रिलीज से पहले वो अगले महीने होने वाले इस इवेंट में अपनी शुरुआत करेंगीं. इस मौके पर वह जाने-माने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग का आउटफिट पहनेंगी. हालांकि उनके आउटफिट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
अगले महीने यानी एक मई 2023 से शुरू हो रहे इस इवेंट की इस साल की थीम कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी है. यह थीम दिवंगत डिजाइनर की कलात्मक प्रतिभा के सम्मान में तय की गई है.
आलिया भट्ट धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म आलिया भट्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' वर्क फ्रंट की बात करें तो, आलिया जहां गैल गैडोट के साथ नेटफ्लिक्स की हार्ट ऑफ स्टोन में दिखाई देंगी वहीं वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगीं.
ये भी देखें : Yami Gautam को दी गई थी नाक की सर्जरी कराने की सलाह, दूसरों के चेहरे के लिए लोगों का जुनून क्या है?